भिलाई- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा की कमान तमिलनाडु की वानती श्रीनिवासन को दी है. भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मातृभाषा हिंदी अच्छे से नहीं बोल पाने से चर्चा में है. कार्यक्रम के दौरान हिंदी नहीं बोल पाने से कार्यकर्ताओं को बात समझ मे न आना व अपनी बात को भी नहीं समझा पाना. राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कार्यक्रम में भाषा अनुवादक का सहारा लेने से अपने भाषणों से परिणामदायक संदेश नहीं पहुंचा पा रहे है. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली मंडल द्वारा टंकी मरोदा शीतला मंदिर चौक पर आयोजित महिला सखी सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन के भाषण के अनुवाद के लिए प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत द्वारा भाषा अनुवादक की जिम्मेदारी एक प्रदेश पदाधिकारी को दी गई जिसने राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण को हास्यप्रद बना दिया. उन्होंने महिला स्वालंबन, उज्जवला और आवास योजना की महत्ता पर दिए भाषण को ऐसा पेश किया की पहले महिलाएं केवल पैसों के लिए पति पर निर्भर रहती थी अब उनके खातों में पैसे आते है जो की महिलाओं को असहज कर गया साथ ही गैस कनेक्शन, आवास ही नहीं होते थे कहने से वहां उपस्थित भीड़ सोचने पर मजबूर हुई की यह कौनसे समय की चर्चा हो रही है.
आगामी विधानसभा चुनाव की दावेदार एक महिला नेत्री द्वारा कार्यक्रम को स्वयं के द्वारा आयोजित किए जाने की होड़ ने गुटबाजी और विवाद की स्तिथि उत्पन्न करा दी. वहां उपस्थित पार्षदों और कई पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात और स्वागत नहीं करने और वहां लाए गए नए युवा मतदाताओं को बिना सम्मानित किए वापस भेजे जाने से सब नाराज़ हुए.