
ऋषि मुनियो की देन है आयुर्वेद : दिनेश सहारे
राजनंदगांव- साहू सदन टिकरी अर्जुंदा में अल्टोस एंटरप्राइजेस लिमिटेड के तत्वाधान में जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले का सम्मानित किया गया. डोंगरगांव के दिनेश कुमार सहारे ने कहा कि आयुर्वेद हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने आयुर्वेद को किसी भी बीमारी के इलाज के लिए बेहतर माना है. हजारों वर्षों से चली आ रही आयुर्वेद की चिकित्सा मनुष्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनाई जाती है. एलोपैथिक चिकित्सा से बीमारियों में तुरंत आराम तो मिलता है लेकिन यहा निश्चित नहीं होता की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी, लेकिन अगर बात आयुर्वेद चिकित्सा की है तो यह निश्चित होता है कि यह रोग के कारण को समझ कर उसे बीमारी को जड़ से खत्म करने में सक्षम होती है और फिर वह बीमारी दोबारा नहीं होती. वह एक साहू सदन टिकरी अर्जुंदा में मीटिंग बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे.
भारती साहू ने संबोधित करते हुए कंपनी के प्रोफाइल को रखा भारती साहू ने बताया कि अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के तहत डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग मल्टीलेवल मार्केटिंग का काम करती है जो 1981 से 7 प्रोडक्ट से शुरुआत की गई और अभी वर्तमान में 400 प्लस प्रोडक्ट कंपनी के पास है. मल्टीलेवल मार्केटिंग के रूप में 23 वर्षों से काम कर रही है. कम्मू कोमेंद्र पटेल ने कंपनी के कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताया कि आयुर्वेद 5000 वर्ष पुराना है जिससे हम अपने स्वास्थ्य को लेकर इलाज करते थे, इसी तरह हम अपने खेतों में रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने प्रोत्साहित किया और कंपनी से जुड़े लोगों ने जैविक खेती पर अच्छा काम करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया. जिसमें तरुण देवांगन, बहुर सिंह पटेल, गजेंद्र ठाकुर, भारती साहू, गोवर्धन साहू, सियाराम साहू, महेश मांडवी, योगिता गजपाल आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे मंच संचालन गजेंद्र ठाकुर ने किया.