रायपुर- राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री के स्थान पर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शासन द्वारा इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है.


योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि ‘‘मुख्यमंत्री अथवा उनके द्वारा नामांकित व्यक्ति’’ को राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ का ‘‘अध्यक्ष’’ नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है. यह आदेश इसी तारतम्य में जारी किया गया है.
