मिजोरम में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई है. वहीं कई मजदूर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि, मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया. यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था. एनएफ रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे.
