
राहुल गौतम-
राजनांदगांव शहर में दो दिन लगातार मेंटेनेंस व्यवस्था के नाम पर विधुत प्रवाह रोके जाने की जानकारी मिलने पर भाजपा दल के सभी संगठनो के पदाधिकारी एव कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित भवन का घेराव किया. विधुत कंपनी के चीफ इंजीनियर ने असवासन दिया है, शहर की बड़े हिस्से में बिजली चालू रहेगी और जिन क्षेत्रो में बिजली प्रभावित रहेगी उसे प्रेस नोट के माध्यम से बता दिया जाएगा.
आखिर क्यों पड़ती है बार बार सुधार की आवश्यकता आमजनों के मन में एक ही सवाल है कि मेंटनेंस और सुधार के नाम पर आमजनता को विद्युत वितरण कंपनी कब तक परेशान करेगी. दीवाली के कुछ दिन पूर्व दिनभर बिजली बंद रखने के बाद भी सभी प्रकार के आवश्यक सुधार कार्यो को क्यों नहीं किया गया है. बिजली बंद करने से आम नागरिकों का जनजीवन, औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित होगा साथ ही पूरा व्यापारी वर्ग को बार-बार आमजनता को बिजली बंद रख परेशान क्यों किया जाता है. साथ ही यह भी प्रश्न है कि एक एरिया में सुधार कार्य के लिए पूरे नगर या एरिया की बिजली क्यों बंद की जाती है. जबकि, आधुनिक समय में विद्युत वितरण कंपनी के पास इस प्रकार के संसाधन और सुविधा उपलब्ध है कि जहां सुधार कार्य हो उस क्षेत्र की बिजली बंद कर अन्य क्षेत्रों को चालू रखी जा सकती है. बिजली विभाग की इस मनमानी से आमजनों में आक्रोश है.