मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अल्प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजीव गांधी के नाम से अनेक योजनाएं छत्तीसगढ़ में संचालित हैं. आज सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमि श्रमिक न्याय योजना इन सब को मिलाकर 2055 करोड़ से अधिक धनराशि का वितरण किया गया है. सभी हितग्राहियों तक ऑनलाइन रकम पहुंच गई है. इसमें कोई भी बिचोलिया नहीं है, बीच में कोई आदमी नहीं है और कोई कमीशनखोरी की गुंजाइश नहीं है. अभी तक करीब 160000 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर हो चुकी है.

सीएम ने कहा कि यह सरकार आम जनता की सरकार है. मजदूरों मजदूरों, किसानों, नौजवानों सबकी सरकार है. राहुल गांधी ने न्याय की बात कही थी वह न्याय हम लोग भले ही छोटे रूप में कर रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है. न्याय योजना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है. न्याय योजना का परिणाम यह हुआ है कि अभी नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं, यह बड़ी उपलब्धि है. पौने 5 साल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. फाइनेंशियल रिपोर्ट में महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य हमारा है जिसकी वित्तीय प्रबंधन बहुत अच्छा बताया गया है.
