भिलाई- ईडी की टीमें एक बार फिर रायपुर, दुर्ग-भिलाई, रायगढ़ पहुंची है. चंद दिनों में यहां ईडी की CRPF जवानों के साथ पहुंची है. आज तड़के सुबह ईडी की टीम ने सट्टा व्यापारियों से जुड़े लोगों के ठिकानो के यहां दस्तक दी है. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर छापेमारी की है. रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्टा कारोबार से जुडे 8 लोगों के घर छापा मारा गया है. जानकारी के मुताबिक रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, अशोक रत्न और स्वर्ण भूमि में छापा मारी है. ज्वेलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दस्तक दी है. भिलाई फरीद नगर ट्रांसपोर्टर के यहां और रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहा जांच की जा रही है. दुर्ग के पद्नाभपुर के सतीश चंद्राकर और दुर्ग में ही जमीन खरीदी बिक्री करने वाले मोहम्मद सद्दाम के भिलाई में ईडी ने छापामार मारा गया है.

