दुर्ग : दुर्ग जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा (भा.पु.़से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे. जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, आशीष बन्छोर एवं उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था.

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे. विशेष सूत्रों से पता चला कि 03 व्यक्ति एक मोटर सायकल में एक काले रंग के बैग में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पुरैना से सिरसा कला की ओर जा रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा पुरैना चौक के पास उक्त मोटर सायकल सवार तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर अपना नाम शिव प्रसाद चंद्राकर, धनेष कुमार व रामू यादव निवासी सिरसा कला भिलाई-03 का होना बताया. गांव में ब्रिक्री करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर ले जाना बताये.
आरोपियों के कब्जे से काले रंग के बैग में रखा कुल 30 पौव्वा देशी मशाला शराब तथा 20 पौव्वा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 ML भरा हुआ कुल शराब 09 बल्क लीटर कीमती तकरीबन 4900/- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG.07/LX/8522 कीमती तकरीबन 20,000/- रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है.
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, भावेश पटेल, डी प्रकाश, गुनीत कुमार एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि सुभाष साहू, प्र.आर. राजेश तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही.
