रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर वहां की त्रासदी के संबंध में किये जा रहे राहत कार्यों के लिए एकजुटता दिखाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है. इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने फोन पर श्री सुक्खू से वर्तमान हालात की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं. आपदा बहुत बड़े स्तर की है और देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपटेंगे. इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाली के लिए आपके द्वारा किये जा रहे हर आवश्यक प्रयास में हम आपके साथ खड़े हैं.

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से अब तक 72 लोगों और 366 जानवरों की जान चली गई है. बीते दो दिन में ही प्रदेश भर में हो रही बारिश ने 29 लोगों की जान ले ली है. हिमाचल प्रदेश में अभी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
