राजधानी रायपुर के अभनपुर के बड़े उरला मिडिल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह मिडिल स्कूल, मिनीमाता स्कूल एवं प्राथमिक शाला के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया. जहां ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न चौक चौराहों में ध्वजारोहण का कार्य पार्षद एवं वरिष्ठजन के द्वारा किया गया. जय घोष के साथ बस्ती भ्रमण पश्चात भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी एवं वीर शहीदों को नमन पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय में चंद्रकांता बजाज पार्षद स्वामी विवेकानंद वार्ड 13 नगर पंचायत अभनपुर, डॉ एस एल चंद्राकर पूर्व पार्षद एवं रामदास मिरी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के द्वारा ध्वजारोहण का किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत डोमेन्द्र काकड़े कक्षा 8वीं ने हम स्वतन्त्रता दिवस क्यों मानते है बताया. भारत जांगड़े कक्षा 8वीं ने अपने सुमधुर आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. इसी प्रकार कक्षा छटवीं, सातवीं एवं आठवीं के छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया. मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद ने कहा कि लाखों कुर्बानियों के बाद यह आजादी मिली है. अध्यक्षीय उद्बोधन में रामदास मिरी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि देश को उन्नति की ओर ले जाएं. रतनलाल गिलहरे ने देश की आन बान शान को बनाये रखने की अपील की. नादुल दास बंजारे ने अपने स्वरचित कविता से सब का मन मोह लिया.
इस अवसर पर बाल केबिनेट एवं इको क्लब के सदस्यों को विद्यालय हित में कार्य करने शपथ दिलाया. विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर मिष्ठान्न वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन पवन गुरूपंच प्रधान पाठक एवं आभार प्रेमलता साहू शिक्षिका के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर इतवारी राम बघेल, हृदय लाल गिलहरे, दिनेश अम्बिलकर, डॉ ओमप्रकाश साहू, के सी मिश्रा, बी बी वर्मा, विद्वान बंजारे, वरिष्ठ शिक्षिका अन्नपूर्णा चौहान, मीरा यादव, पुरणेंद्र पाल, एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू, अमरनाथ चेलक, डिलेश्वर यादव, डेनिस गिलहरे, गीतांजलि ध्रुव, लक्ष्मी टोंडरे, रागिनी बैस, श्वेता बैस, आरती यादव, फुलमनी महेश्वरी, प्रवीण बघेल सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे.
