
योग खिलाड़ियों ने सभी विधाओं में अनोखा प्रदर्शन किया
भिलाई- द्वितीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन एस.एन.जी. विद्यालय सेक्टर 4 भिलाई में महिला योगासना स्पोर्ट्स समिति की अध्यक्ष मनोरमा पांडे,सुधा सोनी, उद्धव राम साहू एवं संदीप गुप्ता नेतृत्व में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने ट्रेडिशनल, आर्टटिस्टिक, रिदीमिक योग की सभी विधाओं में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति प्रदान किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अनूप बंसल, विशिष्ट अतिथि रमेश श्रीवास्तव, डॉक्टर मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ, सुमन भारती उपस्थित थे. अध्यक्षता ऊधो राम साहू दुर्ग योग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की.
कार्यक्रम के निर्णायक हितेश तिवारी, लिली सोनी, रोशनी रॉय, पूजा देवांगन, मालती साहू, मधुस्मिता पंडा, डिलिमा मजूमदार, तीरथ यादव, धीरेंद्र वर्मा व पंकज यादव को भी अतिथियों ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम के सरंक्षक जयंत भारती ने भारत सरकार के योगासन भारत के विषय मे प्रतिभागी खिलाड़ियों व पालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपादित करने में महिला योग समिति से आरती शर्मा ,संदीप ,मेघेश सोनी ,तिजऊ राम साहू व योग परिवार दुर्ग-भिलाई की महिलाओं का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी खिलेन्द्र साहू ने दी.