कांकेर : 15 अगस्त के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम भूपेश बघेल ने तिरंगा फहराया. इसी कड़ी में कांकेर के नरहरदेव मैदान आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी भी पहुंचे हुए थे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.

