कांकेर : धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक के आलपरस गांव के पास आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट करते समय ब्लास्ट हुआ है. आईडी ब्लास्ट में कुछ नक्सली घयाल भी हुए हैं जानकारी के अनुसार, नजदीकी कैंप से पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई है. वहीं, एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना मिली है. मामले की जांच जारी है. जवानों की टीम के पहुंचने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के आलपरस गांव के पास सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों को नुकशान पहुंचाने के लिए नक्सली द्वारा आईईडी लगाया जा रहा था. करीब 11 बजे आईईडी लगाते हुए ब्लास्ट हो गया, जिसमें पानिडोबीर एलओएस के दो नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है. अग्रिम करवाई जारी है.
