दुर्ग आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर लोगों का टिकट चेकिंग करके वसूली करने वाले फर्जी TTE को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड भी जब्त किया गया है। जीआरपी ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 11 अगस्त 2023 को मोहम्मद रफीक दतिमा नाम के यात्री ने दुर्ग स्टेशन के मेन गेट पर TTE को शिकायत की थी. रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं. पहला टीटीई बालोद में तो दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है. बताया जा रहा है कि दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के सूचना की जानकारी आरपीएफ को मिली थी. जिसके बाद असली टीटीई से बुलाकर इसकी पुष्टी की गई और उसे पकड़ लिया गया है. हालांकि दुर्ग आरपीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी सामने आएगी.

आरोपी का नाम अवधेश साहू निवासी सूरजपुर है. उक्त आरोपी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट चेक अपने आप को टीटीई बताकर कर रहा था. हालांकि आरोपी ने किसी यात्री से पैसे लिए हैं या नहीं इसकी पुष्टी आरपीएफ के खुलासे के बाद होगी.
