नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन दिए गए भाषण के बाद से पूरे विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. पीएम मोदी ने अपने दो घंटे 12 मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में अंत में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट की. इन 2 मिनट में भी पीएम हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना 2 दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन पीएम ने आग बुझाने से मना किया. पीएम आग बुझाना ही नहीं चाहते वे तो खुद मणिपुर को जलाना चाहते है.
VIDEO | "The PM was laughing and cracking jokes while speaking about Manipur in the Parliament which does not suit him," alleges Congress leader @RahulGandhi. pic.twitter.com/tqVyeonauV
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली पीसी
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला. अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की. मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता. भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं.’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता. सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं. मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा. जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे.
