जगदलपुर : नगरनार थाना पुलिस ने ओडिशा से हैदराबाद गांजा ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 लाख से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की खेप की तस्करी होने वाली है. इसके बाद नगरनार थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा ने एक टीम बनाकर धनपुंजी फॉरेस्ट नाका के पास चैकिंग शुरु की. इस दौरान एक यात्री बस वहां से गुजरने रही थी, जिसकी चैकिंग की गई. यात्रियों के साथ बस में बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराने लगे. शक के आधार इनके सामान की तलाशी ली, जिसमें गांजा बरामद हुआ.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम विवेक सिंह, दयामया, नरेश मेहर बताया. इनमें दयामया और नरेश ओडिशा के तो विवेक तेलंगाना का रहने वाला है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस गांजे को हैदराबाद ले जा रहे थे. इन तस्करों के पास से 20 किलो 500 ग्राम गांजा मिला है, जिसकी कीमत 2 लाख 5 हजार रुपये बतायी जा रही है.
