रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए रायपुर की पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं अब सोशल मीडिया पर इस हरकत को करने वाले को पुलिस ढूंढ रही है.

जानकारी के अनुसार केस रायपुर के सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है. कांग्रेस के नेताओं ने शिकायती आवेदन दिया था. रायपुर पुलिस का कहना है कि रायपुर के रहने वाला समीर साहू ने फेसबुक पर कुछ अश्लील बातें CM बघेल के खिलाफ लिख दीं.
पुलिस ने समीर के खिलाफ IPC की धाराओं 294, 504 के तहत केस दर्ज किया है. ये भी देखा जा रहा है कि क्या समीर का किसी राजनीति संगठन से कनेक्शन है या नहीं. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इसे जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
