रायपुर : छत्तीसगढ़ में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दें दिया है. वही अब प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. इस कड़ी में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री चौबे ने कहा कि आज अरविंद नेताम की पहचान कांग्रेस के कारण है. कांग्रेस को चुनौती देने वाले इतिहास का पन्ना बन जाते है. कांग्रेस ने अरविंद नेताम को बहुत सम्मान दिया. अरविंद नेताम मंत्री रहे तब आदिवासी याद नहीं आए.

आपको बता दें कि बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम लंबे समय से सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा के आरोप लगाते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रदेश की 50 सीटों पर आदिवासी समाज का प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा भी की थी. कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए.
