दुर्ग- रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर है. लोहे को पिघलाते समय ब्लास्ट हुआ, जिससे काम पर मौजूद एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की वजह से चारों तरफ अरफा-तफरी मच गई है. मृतक का नाम खेमलाल साहू बताया गया है. घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वहीं ब्लास्ट होने की वजह समाचार लिखे जाने तक सामने नहीं आई है.

