जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में विजय लकड़ा नामक एक युवक ने संतान नहीं होने से परेशान होकर अपने घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शनिवार को कटंगतराई गांव में घर के पास एक युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि संतान की चाहत में वह काफी परेशान रहता था. मामले की जानकारी के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पत्थलगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द मामले में खुलासा होगा.
