बिलासपुर : आवारा पशुओं को सड़क हादसे से बचाने के लिए पशु चिकित्सक सड़क पर उतरकर रेडियम बेल्ट बांध रहे हैं. इससे सड़काें पर बैठने वाले पशु सुरक्षित रहेंगे. रेडियम बेल्ट की चमक को देखकर वाहन चालक भी सावधानी से गाड़ी चलाएंगे.

आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं उनकी पहचान के लिए रेडियम बेल्ट व इयर टैगिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 10 समितियों का गठन किया गया है. इन समितियों द्वारा नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य मुख्य मार्गों का रोजाना भ्रमण कर पिछले एक सप्ताह में अब तक 614 पशुओं में रेडियम बेल्ट, 435 पशुओं में ईयर टैगिंग कर रहे हैं.
