
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अमृत कुमार खलखो को संविदा नियुक्ति दी है. खलखो को एक वर्ष की अवधि के लिए समाज कल्याण विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्हें राज्यपाल का सचिव और समाज कल्याण आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में खलखो को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के प्रावधानों और शर्तों पर नियुक्ति प्रदान की गई है.
देखिए आदेश :