कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. रजकम्मा गांव में पुल से 25 फिट नीचे गिरने के कारण युवक की सांसे थम गईं. मृतक का नाम मनीष कुमार है, जो सड़क निर्माण में लगी डीबीएल कंपनी में कार्यरत था. मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कटघोरा थाना क्षेत्र के रजकम्मा गांव में 25 फीट नीचे पुल में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम मनीष कुमार है, जो सड़क निर्माण में लगे डीबीएल कंपनी में कार्यरत था. मृतक पर जब लोगों की नजर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की. फिर, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक सवार युवक पुल से कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा इस बात का पता नहीं चल सका है.
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि मृतक बिहार का रहने वाला है और कंपनी में काम कर रहा था. कंपनी द्वारा आवंटित किराए के मकान पर रहकर वह ड्यूटी कर रहा था. वह किसी काम से घर वापस लौट रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
