
नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Limited) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर बम्पर पद पर भर्तियां करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारम्भ होगी जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त है. उम्मीदवार भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान स्केल I कैडर में 450 प्रशासनिक अधिकारियों (सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ) की 450 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. चरण I की ऑनलाइन परीक्षा 9 सितंबर को होगा. जबकि चरण II की ऑनलाइन परीक्षा 8 अक्टूबर 2023 को होगी.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटnewindia.co.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें