एजुकेशन हब परिसर में निर्मित बालक-बालिका हॉस्टल का उपयोग करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव- कलेक्टर डोमन सिंह ने शहर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन बैठक हाल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के मैदान, एजुकेशन हब, चौपाटी में निर्माणाधीन मछली घर, गोबर पेंट सेंटर लखोली का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला ग्रंथालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त कमरों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए. जिला ग्रंथालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण से जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो पाएगी. जिसमेें ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे और उन्हें अध्ययन के लिए एक अच्छा माहौल मिल पाएगा. उन्होंने ग्रंथालय में पढ़ाई करने आने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला ग्रंथालय परिसर में पार्किंग स्थल का चिन्हांकन किया. उन्होंने चिन्हित पार्किंग स्थल की साफ-सफाई कराने के लिए नगर पालिक निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया. कलेक्टर श्री सिंह ने जिला ग्रंथालय में पढ़ाई करने आने वाले लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने युवाओं को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ग्रंथालय परिसर में छोटे-छोटे हट बनाये ताकि युवा एक अच्छे माहौल में सामूहिक रूप से अध्ययन कर सकें. जिला ग्रंथालय में शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए. अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में नवनिर्मित बैठक हॉल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के मैदान में लगाए जा रहे घास का निरीक्षण किया. उन्होंने मैदान के किनारे नाली का निर्माण एवं फेसिंग शीघ्र करने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों की सुविधा के लिए विद्यालय का गेट दूसरी जगह करने के निर्देश दिए. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के मैदान की हरी घास से शोभा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मैदान में घास लगने से बच्चों के खेलने के लिए अच्छा मैदान बन गया है और सुरक्षा मिल गई है. अब अवैध तरीके से चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा है और तेज गति से आने वाले वाहनों से बच्चों को सुरक्षा मिली है. उन्होंने मैदान में शीघ्र फेसिंग, पानी और लाईट की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने गौरवपथ स्थित निर्माणाधीन एजुकेशन हब का निरीक्षण किया. उन्होंने एजुकेशन हब परिसर में निर्मित बालक-बालिका हॉस्टल का उपयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्माणाधीन एजुकेशन हब शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा.
