भोपाल : जब से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई गई है तब से ट्रेन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इसी के चलते एक बार फिर वंदे भारत चर्चा में है. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के खाने में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है. यात्री भोपाल से ग्वालियर जा रहा था. उसके खाना ऑर्डर किया तो पराठे में कॉकरोच निकला. जिसके बाद आईआरसीटीसी ने उससे माफी मांगकर वेंडर पर जुर्माना लगाया.

कमलापति से चलकर दिल्ली के निजामुद्दीन तक जाने वाली ट्रेन से 24 जुलाई को ग्वालियर जा रहे एक यात्री को खाने में कॉकरोच मिला है. यात्री का नाम सुबोध पहलजन है. उनका कोच C-8 और सीट नंबर 57 थी. यात्री ने पहले ही खाना ऑर्डर कर दिया था और जब उसका खाना आया तो उसे एक पराठे में कॉकरोच मिला. इसके बाद यात्री ने उसकी फोटो लेकर ट्वीट कर रेल मंत्री और रेल विभाग से शिकायत कर दी.
यात्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यात्री की शिकायत के बाद IRCTC ने उससे माफी मांगते हुए ट्वीट किया और बताया कि सर, इस खराब एक्सपीरियंस के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं. IRCTC ने कहा कि, संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को खाना बनाते समय सावधानी बरतने की सख्त चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही, प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाने के साथ किचन पर निगरानी को और मजबूत किया गया है.
