आरोपी के कब्जे से 01 धारदार तलवार व 01 चाकू बरामद
भिलाई- रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को तलवार लहरा कर डराने धमकाने वाले बदमाश आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले में अवैध शस्त्र धारकों के विरूद्ध कार्रवाई की है. टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों व बेचने वाले संदेहियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि अर्जुन नगर केम्प 1 निवासी चंदन सिंह उर्फ चन्दू डॉन कचरा भट्ठी जाने वाले रोड पर जवाहर नगर मंे आने-जाने वाले लोंगो को अपने हाथ में एक धारदार तलवार लेकर, तलवार लहरा-लहरा कर डरा धमका रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर चंदन सिंह उर्फ चन्दू डॉन को पकडा गया. आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/2023, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है. आरोपी के कब्जे से एक धारदार तलवार व कमर में खोचकर रखा एक धारादार चाकू जप्त किया गया.

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अमित दूबे, रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश चौधरी, डी.प्रकाश , नितिन सिंह, अरविंद मिश्रा, गुनीत निर्मलकर एवं थाना वैशाली नगर से सउनि राजेशमणी सिंह, आर. राजेश सिन्हा, सुरेश यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही.
