
छत्तीसगढ़ परिमंडल, रायपुर में सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रेड ‘सी’ गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल- 02 में स्टाफ वाहन चालक (साधारण ग्रेड) के 10 (दस) रिक्त पदों को विभाग में प्रतिनियुक्ति / समावेश के आधार पर अनुपलब्ध होने पर अन्य मंत्रालयों से प्रतिनियुक्ति / समावेश के आधार पर / सशस्त्र बल कार्मिक से प्रतिनियुक्ति या पुनर्नियोजन से भरने के संबंध में विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर उचित माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम – स्टाफ वाहन चालक
पदों की संख्या – कुल 10 पद
विभाग का नाम – संचार मंत्रालय डाक विभाग कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल, रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 11-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13-08-2023
डाक विभाग में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति / समावेश –
डाक विभाग में 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-01 में नियमित डिस्पैच राइडर (समूह- ग) और समूह ग के ऐसे कर्मचारियों में से, जिनके पास ट्रेड टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर हल्के और भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस है.
आयु सीमा –
प्रतिनियुक्ति/समावेश द्वारा नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं होगी.