
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 21/08/2023 शाम को 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है.
पदों के नाम –
- सहायक वर्ग – 2
- वाहन चालक
- चौकीदार
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुन्द
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21-08-2023
आयु सीमा –
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21/08/2023 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें.
आवेदन शुल्क –
चयनित उम्मीदवारों को कार्य पर उपस्थिति के पूर्व 50/- रूपये के स्टांप पेपर पर एक वचन पत्र देना होगा. वचन पत्र पर अभ्यार्थी के हस्ताक्षर होंगे एवं वह नियंत्रणकर्ता अधिकारी के कार्यालय में सुरक्षित रखा जावेगा. वचनपत्र तैयार कर उसे जमा करने की जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी.