निगम अध्यक्ष धनेश पटिला एवं महापौर हेमा देशमुख ने किया शुभारंभ
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में निगम सीमाक्षेत्र में हरेली तिहार के दिन 17 जुलाई 2023 से वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया और 26 जुलाई से जोन स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का छ.ग.अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने छ.ग. खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खण्डेलवाल, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया व सुदेश देशमुख, पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष कुतबुददीन सोलंकी, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, समाजसेवी अल्ताफ आलम की उपस्थिति मे ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान मे छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर फिता काटकर शुभारंभ किया.

शुभारंभ के पूर्व महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, दुलारी बाई साहू, भागचंद साहू, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुड्डा, नामांकित पार्षद सर्वश्री ऐजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, हेमू सोनी, प्रतिमा बंजारे,पार्षद प्रतिनिधि संचिन टुरहाटे सहित रीना पटेल तथा कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, ठा.प्योरलाल स्कूल के प्राचार्य भूषण लाल साव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ हुआ.
शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, त्यौहार, खेल आदि जो विलुप्त हो रहे थे, जिसे पुनः हर्षो उल्लास से मनाने व खेलने मुख्यंमत्री महोदय ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के माध्यम से उभारने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में गढ़ कलेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी, खुरमी, चिला-फरा को पहचान दिलाये. वही त्यौहारों के माध्यम से हरेली अमावस्या, तिजा पोला आदि त्यौहारों में छुट्टी देकर जोर शोर से मनाया जा रहा है. उसी कडी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़िया ऑलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिये मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूॅ. उन्होंने कहा कि लोगों ने पारंपरिक खेलों में उत्साह से भाग लेकर खेल का अच्छा प्रदर्शन किये. राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजित खेल मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, खिलाडी आज से जोन स्तर पर खेल का प्रदर्शन करेंगे. अच्छा खेल कर आगे स्तर पर जाने के लिये मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूॅ.
इस अवसर पर छ.ग अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला ने कहा कि जोन स्तरीय छत्तीसढिया ओलंपिक खेल द्वितीय चरण की सुरूवात हो रही है. छत्तीसगढ़िया खेल को बढ़ावा देने ओलंपिक खेल आयोजित करने मुख्यमंत्री को धन्यावाद देता हूॅ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने संस्कृति, खेल कुद, खान पान, हर क्षेत्र में छत्तीसगढ को आगे ले जाने का काम किया है. उनकी नीति व योजना के कारण प्रदेश का नाम देश विदेश में हो रहा है. जीवन में खेल अत्यंत आवश्यक अनुशासन में रहकर खेले और लक्ष्य प्राप्ति कर प्रदेश का नाम रोशन करे.
राजगामी के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हारना जीतना जरूरी नहीं है, बल्कि खेलना जरूरी है. खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, हमारे मुख्यमंत्री ने छत्तीसढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. सभी प्रतिभागियों को अच्छा खेल खेलने शुभकामनांए देता हूॅ.
खेल का शुभारंभ रस्साकसी से हुआ, जहॉ आरोग्य समिति हल्दी एवं राजीव युवा मितान क्लब मोहड़ की महिलाओं ने रस्साकसी का प्रदर्शन किया, जिसमें अतिथियों ने उनका उत्साह वर्धन किया. आज के जोन स्तरीय खेल में 8 से 10 वार्ड के युवा मितान क्लब स्तर के खिलाड़ियों ने कबड्डी, रस्साकसी, बिल्लस, गेडी दौड, 100 मीटर दौड खेल में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किये. ऑलंपिक खेल को सफल बनाने पी.टी.आई. गण हेमंत सोनवानी, अनुराग श्रीवास्तव, महिमा यादव, भवानी कुंम महती भूमिका निभा रहे है. खेल परिसर में मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव संजीव मिश्रा ने किया. इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, वार्डवासी, खिलाड़ी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
