कवर्धा : कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अमलीटोला बदना गांव से एक सनसनी खबर सामने आ रही है, जहां हत्या और आत्महत्या की घटना दोनों एक साथ हुई है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सनकी पति ने पहले अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया फिर खुद फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है. आखिर सनकी पति रामसिंह मरावी ने किस बात पर अपने ही पत्नी सरोज बाई मरावी की जान ली और खुद फांसी लगाकर जान दी है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
