
समाज और ट्रांसपोर्ट बिरादरी के लिए किए अनेक कार्य
भिलाई- प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्टर दिवंगत बीरा सिंह ने हमेशा खुले दिल से समाज के लिए कार्य किया. चाहे वह गरीबों की मदद करना हो, साथी ट्रांसपोर्टरों की बेहतरी के प्रयास हों या आम जनता के हित में परियोजना कार्य हों, उन्होंने हमेशा अपना योगदान दिया. उनके दरवाजे हर मुसीबतजदा के लिए हमेशा खुले रहे. उनके सपने को साकार करने का बीड़ा अब उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ एवं ट्रांसपोर्ट बिरादरी ने उठा ली है. इंद्रजीत अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं.
30 सितम्बर को बीरा सिंह की तीसरी पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर एक डायलिसिस मशीन का लोकार्पण मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने किया. यह डायलिसिस यूनिट बीरा सिंह की मंशा के अनुरूप गरीबों के लिए एसबीएस हॉस्पिटल में लगाई गई है. यहां किडनी के रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मात्र एक हजार रुपए की न्यूनतम राशि सुविधाएं दी जा रही हैं. उनकी स्मृति में स्थापित यह अस्पताल जीई रोड पर विजय टाकीज काम्पलेक्स के पास स्थित है. अस्पताल में चालक, परिचालक, तथा सुपरवाइजर का प्रत्येक माह फ्री हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा.
इस मौके पर ट्रांसपोर्टरों के परिवार के लिए एक और घोषणा की गई है. अब ट्रांसपोर्ट यूनियन के ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, सुपरवाइजर, लिफ्टरों को बेटियों के विवाह के लिए 25 हजार रुपए की सहयोग राशि दी जा रही है. यह राशि नगद या सामान के रूप में प्राप्त करने का विकल्प भी रखा गया है. सिरसा गेट पर अपनी सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए एक विश्राम केन्द्र की स्थापना की गई है. इस व्यस्ततम चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान 12 घंटे से भी ज्यादा लंबे शिफ्ट में धूल-धुएं के बीच काम करते हैं. रेस्ट रूम की सुविधा मिल जाने से इन जवानों को बड़ी राहत मिली है.
उन्होंने 40 साल पहले हेवी ट्रांसपोर्ट कम्पनी की स्थापना की थी. सभी ट्रांसपोर्टरों के हित की चिंता करते हुए बाद में भिलाई ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की स्थापना की. वे इस एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं आजीवन संरक्षक रहे. एसोसिएशन का उद्देश्य छोटे बड़े सभी ट्रांसपोर्टरों को स्थानीय तौर पर अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध कराना था. इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र और एसीसी जामुल के अधिकारियों से भी वे कई दौर की वार्ता अपने जीवनकाल मेें कर चुके थे. अब इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वे इस दिशा में ठोस कार्य कर रहे हैं.
एसोसिएशन ने स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के पास के चौराहे को उन्हें समर्पित कर दिया है. उसी चौक को विकसित करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है. वहीं नेहरू नगर गुरूद्वारा स्थित धर्मार्थ चिकित्सालय में महज 30 रुपए में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किये जाने के सपने को साकार करने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है. अस्पताल का संचालन व्यय कम करने के लिए उन्होंने यहां सोलर पैनलों की स्थापना करवाई. इससे अस्पताल के बिजली बिल में अच्छी खासी कटौती हो गई है.
इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर बदहवास घूमने वाले मनोरोग से पीड़ित लोगों के सहयोग की दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहें हैं. इन लोगों की सेवा, चिकित्सा और उन्हें सकुशल घर वापस पहुंचाने में लगे युवाओं को उनका सहयोग निर्बाध रूप से मिलता रहा है. सेक्टर-3 में संचालित इस सेवा प्रकल्प को भी वे आर्थिक सहयोग दिया करते थे जिसे उनके सुपुत्र ने जारी रखा है.
पहले हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालकों-परिचालकों की चिकित्सा का पूरा खर्च कम्पनी द्वारा उठाया जाता था और उनकी बच्चियों की शादी में आर्थिक सहयोग दिया जाता था. वर्तमान में बच्चियों की शादी के लिए इसका दायरा बढ़ाते हुए पूरे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चालकों, परिचालकों को भी 25 हजार रुपए सहयोग देने की घोषणा की गई है. इस कार्य के लिए इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की सर्वत्र सराहना हो रही है.
इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके परिवार को समाज ने भरपूर सम्मान दिया है. हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर एक मुकाम बनाया है. यह हम पर समाज का ऋण है. समाज की थोड़ी सी सेवा कर हम इसी ऋण को चुकाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सोच भी परिवार को विरासत में मिली है. हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी विगत कई वर्षों से सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते आ रही है. समाज के लिए कुछ करने का यह पहला अवसर नहीं है. इससे पहले भी हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हजारों लोगों का हर संभव सहयोग करती रही है. हमारी कोशिश है कि कोई हमारे दरवाजे से खाली हाथ न लौटे.