जगदलपुर : जगदलपुर जिले में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादी के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार हुआ नक्सली हत्या समेत कई नक्सली हमलों में शामिल था.

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया और घेराबंदी कर नक्सली गंगो कुहरामी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार गंगो कुहरामी, कोरोपल का रहने वाला है. वह पिछले 12 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ है और अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
उल्लेखनीय है कि, साप्ताहिक बाजार पखनार में गंगो कुहरामी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कापानार निवासी भीमा कवासी और नडेनार निवासी जलनो पोडियम की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. यह मामला साल 2016 का है. इसके विरुद्ध कई नक्सल आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और इसके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है.
