खुज्जी– ग्रामीण महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमरदा व सरपंच संघ उपाध्यक्ष अंजली राम गुलाल घावड़े ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए बर्बरतापूर्ण कृत्य की भर्त्सना की है. जारी बयान में उन्होंने कहा है कि मणिपुर विगत 80 दिनों से जल रहा है. हिंसा का तांडव ऐसा कि गांव के गांव फूंक दिए जा रहे हैं, हजारों घर जला दिए गए हैं, सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. स्त्रियों पर अत्याचार की न जाने कितनी बर्बर घटनाएं हो रही हैं. वहां इंटरनेट बंद कर दिया गया है, ताकि वहां की सच्चाई देश-दुनिया के सामने न आ सके. कांग्रेस नेत्री अंजली घावड़े ने आगे कहा है कि मणिपुर के मौजूदा हालात भाजपा की कथित डबल इंजन सरकार यानी केन्द्र और राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा हैं. राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह बेशर्मी से कहते हैं कि एक नहीं ऐसी 100 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. मणिपुर पर पहली बार उन्होंने 36 सेकंड के लिए अपना मुंह खोला, उसमें भी मणिपुर और वहां के हालात की चिंता नहीं की, सिर्फ राजनीति की.

