बिलासपुर- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के नगोई गांव का है. जानकारी के मुताबिक तीनों अपने खेत में अरहल बोने गए थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और आसमान से सीधे सुखदेव साहू पर गिरी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कुछ दूर पर काम कर रही उनकी 55 साल की मां कुंवारा बाई की भी हालत गंभीर है. साथ ही मृतक की पत्नी भी घायल हो गई थी जिसे कुछ देर बाद होश आया.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं मृतक सुखदेव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
