कोरबा : कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने के बाद से वह परेशान रहता था. हालांकि मौके पर पहुंची कुसमुंडा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुसमुंडा थाना क्षेत्र के भैरोताल गांव निवासी परसराम धनवार (36) ने शनिवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है परसराम किसी निजी कंपनी में काम करता था. कुछ दिनों पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई थी. उसने अपनी पत्नी से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. इसी के चलते वह बेहद परेशान रहता था.
परिजनों के मुताबिक, रात के वक्त खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गया. सुबह होने पर घर वालों ने काफी आवाज दी, तब भी दरवाजा नहीं खोला. परिजनों को लगा कि कोई अनहोनी हुई होगी और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे के अंदर परसराम फांसी को फंदे पर लटका देख परिजन हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदि था, जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे.
