राजनांदगांव- अवैध रूप से शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है. पुलिस चौकी मोहरा ने पुलिस स्टाफ के ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान कि ग्राम पलान्दुर में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति एक लाल काले कलर स्कूटी में पुलिस को देखकर मुड़कर वापस जा रहा था प्रभारी पुलिस चौकी मोहारा व हमराह स्टाफ के द्वारा पीछा करते हुए ग्राम पलान्दुर नाला के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया, उसके कब्जे से 48 गोवा स्पेशल विस्की 8.640 बल्क लीटर कीमती 5760 रू. 144 पौवा देशी प्लेन शराब 25.920 बल्क लीटर कीमती 11520 रूपये जुमला 34,560 बल्क लीटर कीमती रकम 17, 280 रूपये, एक लाल काले कलर स्कूटी क्र. CG-08-AN 4536 कीमती 50,000 रूपये जुमला कीमती 67,280 रूपये बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम किशन यादव पिता बिनेक यादव उम्र 20 साल साकिन एक बत्ती पांच रास्ता वार्ड न. 16 डोंगरगढ़ थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग) का होना बताया, जिसे शराब रखने, परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिये जाने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया.

आरोपी द्वारा बताया कि वह शराब लाकर अवैध रूप से रखने एवं परिवहन कर रहा था. आरोपी के विरूध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में कार्यवाही कर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसे दिनांक 20.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया. इस संबंध में चौकी प्रभारी पिल्लुराम मंडावी द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. उक्त सराहनीय कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. पिल्लुराम मंडावी, सउनि महेन्द्र यादव, प्र.आर. महेन्द्र साहू आर. सुरेन्द्र रामटेके, मनीष सोनकर, आनंद देवाले, रोशन देखमुख की सराहनीय भूमिका रही.
