भिलाई- आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज की मशहूर हस्ती नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित एंबेसडर ऑफ वर्ल्ड साइकेट्रिस्ट एसोसिएशन ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास’ शनिवार को बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर 7 में संध्या 6:30 बजे से रहेगा.

कार्यक्रम हेतु विशाल डॉम सभा स्थल का निर्माण पूर्ण हो चुका है. जिससे बारिश के समय भी सुव्यवस्थित रूप से शिवानी दीदी की वाणी का सभी सम्मुख प्रत्यक्ष रूप से लाभ लेंगे.
कार्यक्रम में दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य –
1) निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व आकर अपना स्थान ग्रहण करे.
2) छोटे बच्चे 15 वर्ष से छोटे बच्चे को कार्यक्रम में अनुमति नहीं होगी.
3) कार्यक्रम के पूर्व अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ या साइलेंस में अवश्य रखे,ताकि आपकों या आपके आस पास लोगों को असुविधा न हो.
4) प्राप्त पास को दिखाकर संबंधित गेट से ही प्रवेश करे.
5) शिवानी दीदी के राज्य अतिथि होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था प्रोटोकॉल के कारण प्राप्त निर्देशों का पालन करे.
