जगदलपुर : जिले में मकान में बने सेप्टिक टैंक में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. आसपास के कई बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे, अचानक उसमें से एक बच्चा गायब हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह टैंक में दिखाई दिया. परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

थाना पुलिस के मुताबिक, बड़े मारेंगा सूरी भाटापारा निवासी आयतु कश्यप अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था. वहीं, घर में मौजूद उसका 3 वर्ष का बेटा सुमित अपने घर में आसपास के बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान सुमित अपने घर के पास में बन रहे नए मकान में चला गया. वहां खुले सेप्टिक टैंक में वह गिर गया. बच्चा अकेले होने के कारण कोई भी उसकी आवाज को ना सुन सका और उसकी डूबने से मौत हो गई.
शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो सुमित की खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. काफी ढूंढने के बाद जब परिजन नए मकान में गए तो टैंक में सुमित दिखाई दिया. परिजनों ने सुमित को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है.
