खैरागढ़-छुईखदान-गंडई : जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी ही सगी छोटी बहन की हत्या कर दी. दोनों बहनें एक ही युवक से प्यार करती थीं. इस बात का पता जब बड़ी बहन को चला तो वह छोटी से विवाद करने लगी. इसके बाद कुल्हाड़ी से वारकर उसकी जान ले ली और भाग निकली. पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कुशियारी गांव निवासी संध्या धुर्वे का शव मंगलवार को मिला था. पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें बड़ी बहन गायत्री धुर्वे पर शक हुआ, इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में गायत्री ने बताया कि दोनों बहनें गांव के ही एक युवक को पसंद करती थीं. जब इसका उसे पता चला तो वह संध्या से चिढ़ने लगी. एक दिन उसने संध्या को मोबाइल पर उसी लड़के से बात करते हुए देख लिया. फिर उसने संध्या की हत्या की साजिश रची. उसने जानबूझकर छोटी बहन से विवाद किया, फिर जबरदस्ती बात बढ़ाते हुए कुल्हाड़ी से उसके ऊपर एक के बाद एक कई वार कर दिया. इसके चलते संध्या की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बड़ी बहन गायत्री धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि एक युवक को पसंद करने में दो जिंदगियां खराब हो गईं.
