
कोरिया – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कड़े निर्देशों के बाद राजस्व विभाग भी अब सखते में नजर आ रही है और फर्जी जमीन खरीदी बिक्री करने वालों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है. इसी तरह की कार्रवाई का एक मामला भी सामने आए हैं. जहां जमीन दलालों द्वारा नहर की शासकीय जमीन को बेचने और नामांतरण करने पर एक महिला पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार हल्का नंबर 5 खरवत पटवारी वंदना कुजूर ने साल 2018-19 में ग्राम मंडला पारा स्थित नहर भूमि का बिना सक्षम अधिकारी के प्रमाणीकरण करने के पूर्व ही नामांतरण कर दिया गया. मामले की जांच में यह बात जब सामने आई तो बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम ने महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी यह भी मिल रही हैं कि इस मामले पर अभी और जांच होनी बाकी है और जो भी दोषियों होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.