कांकेर : कांकेर ताड़ोकी थाना क्षेत्र कोसरोंडा कैंप में मोर्चे में तैनात एसएसबी जवान के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जवान की हालात गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब जवान मचान पर चड़कर ड्यूटी कर रहे थे, अचानक पेड़ गिरने से वह वहां से भाग नहीं सके और उसके चपेट में आ गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसरोंडा कैंप में पदस्थ एसएसबी 33 बटालियन के आरक्षक संतोष कुमार मोर्चे पर तैनात थे और मचान पर चढ़कर ड्यूटी कर रहे थे. अचानक इसी दौरान एक विशालकाय पेड़ उसके ऊपर गिर गया. जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारीश हो रही है जिसके कारण पेड़ के आसपास की जमीन धंस गई थी.
