जगदलपुर- बस्तर संभाग में स्थित चित्रकूट जलप्रपात के ऊपर से मंगलवार शाम एक लड़की ने छलांग लगा दी. लड़की की छलांग लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि, आपसी विवाद के चलते 35 वर्षीय महिला ने मिनी नियाग्रा फॉल (चित्रकूट जलप्रपात) के टॉप से कूद गई. करीब 100 फीट ऊंचे वॉटर फाल से लड़की को कूदते देख लोग चीख पड़े.

पुलिस ने बताया कि लोहंडीगुड़ा में रहने वाली नाबालिग लड़की को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट लगा दी थी. इसके बाद नाराज होकर लड़की चित्रकोट जलप्रपात पहुंच गई. काफी देर तक वह वॉटरफाल के ऊपर ही खड़ी रही. इसके बाद एक दम किनारे आ गई. लड़की को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग चीख पड़े. उन्होंने शोर मचाकर लड़की को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसने छलांग लगा दी.
इतनी ऊंचाई से लड़की को कूदते देखकर लोगों की चीख निकल गई. वह लोग काफी घबरा गए. मौके पर तैनात जवान भी वॉटरफाल की ओर दौड़े और उसे बचाने के प्रयास में जुट गए. इसी बीच लड़की वहां तैरती दिखाई दी. इस पर लोगों ने राहत की सांस ली. लड़की तैरकर किनारे आ गई.. पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
