
जादू-टोने के शक में बैगा की हत्या, धाररदार हथियार से वारकर मारा फिर लाश को…
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जादू-टोने के शक में एक बैगा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि, धारदार हथियार से हमला कर लाश को खेत में फेंक दिया था. सुबह जब गांव वालों ने शव को देखा तो पुलिस को इस इसकी जानकारी दी. 3 संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि, जिले के गोंगपाल में रहने वाला राजू पोडियम झाड़-फूंक का काम करता था. किसी के घर में परिवार के सदस्य बीमार हुए तो उन्होंने जादू-टोन के शक में 2 दिन पहले राजू की हत्या कर दी थी. फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया था. हत्या के अगले दिन सुबह जब गांव वाले खेत तरफ गए तो उन्होंने खून से सनी लाश देखी. फिर इसकी जानकारी पहले परिजनों को और पुलिस को दी. पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है.