बायो डाइवर्सिटी को संरक्षित करने शौर्य संगठन बना रहा पुरखौती उपवन
दुर्ग- पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता से ही सम्भव है और कुछ लोग इसी सार्थक प्रयास में लगे हुए हैं. इन्ही में एक है आदर्श ग्राम कोडिया के गायत्री परिवार एवं शौर्य युवा संगठन. इनके नेतृत्व में पूर्वजों एवं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अभियान स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव के 78 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल निषाद का पिछले हफ्ते निधन हो गया था जिसका दशगात्र व श्रद्दांजलि कार्यक्रम गुरुवार को किया गया. उनके दशगात्र कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी लतखोर निषाद के नेतृत्व में बेटे और नातियों ने मिलकर ग्राम के पैठू तालाब पार में पौधरोपण किया.

जिला निषाद समाज के आंकेक्षक और शौर्य युवा संगठन के संरक्षक मलेश निषाद ने कहा दशगात्र कार्यक्रम के दौरान पुत्रों ने पौधरोपण कर न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया बल्कि लोगों को भी यह नसीहत दी कि हम अपने पूर्वजों की याद में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं.
शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने दिवंगत गोपाल निषाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक थे वे संगठन के साथ अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे व संगठन के कार्यों की सराहना करते थे. इनके साथ ही पुत्र जनार्दन निषाद भी लगातार पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे रहे हैं.
शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने पर्यावरण संरक्षण अभियानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गायत्री परिवार और संगठन के माध्यम से ग्राम के मुक्तिधाम में पुरखौती उपवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें जैव विविधता संरक्षण के उद्देश्य से पूर्वजों और दिवंगतों की याद में विलुप्त होती प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जा रहा है. इसी के साथ ही ग्राम के सभी मुख्य मार्गों को हरियाली और खूबसूरती से भरने हरियर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक तीन सौ से ज्यादा बीजों व पौधों का रोपण किया जा चुका है.
पौधरोपण के दौरान दिवंगत गोपाल निषाद के सुपुत्र व पर्यावरण प्रेमी जनार्दन निषाद, आयोध्या निषाद, गिरधर निषाद, गिरधारी निषाद, गौकरण निषाद, पर्यावरण प्रेमी लतखोर निषाद, जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, सुखऊ साहू सहित शोकाकुल परिवार के सदस्य व मेहमान उपस्थित थे.
