
नारियल पानी पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया
राजनांदगांव – नगर निगम में भृत्य के पद पर कार्यरत प्रहलाद ठाकुर द्वारा पदोन्नति के लिये आमरण अनशन किया जा रहा था, जिसे गुरूवार को आयुक्त द्वारा उनके विरूद्ध प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण मंे निर्दोष पाए जाने पर भूतलक्षी प्रभाव से पदोन्नति का लाभ देने पत्र दिया गया, पत्र प्राप्ति उपरांत प्रहलाद ने अपना अनशन समाप्त किया.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम में भृत्य के पद पर कार्यरत प्रहलाद ठाकुर द्वारा निगम के कुछ कर्मचारियों की पदोन्नति के दौरान मुझे भी पदोन्नति का लाभ दिया जाये करके विगत एक सप्ताह से आमरण अनशन किया जा रहा था. आमरण अनशन दौरान उन्हें निगम के अधिकारियों द्वारा समझाईस दी गई कि आपके विरूद्ध न्यायालयीन प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, प्रकरण के निराकरण उपरांत पदोन्नति दिया जावेगा, किन्तु प्रहलाद ठाकुर न मानते हुए अपना अनशन जारी रखा था.
प्रहलाद ठाकुर के पत्र पर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने उनके पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये पत्र दिया कि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय अनुसार आपकी पदोन्नति हेतु सहायक राजस्व निरीक्षक का एक पद सील बंद लिफाफे मंे सुरक्षित रखा गया है तथा समान्य प्रशासन विभाग के पत्र दिनांक 23 सितम्बर 1982 में दिये गये निर्देशानुसार ऐसे मामलों में जहॉ विभागीय पदोन्नति समिति में पहली बार ही पदोन्नति के उपयुक्त पाया गया था और विभागीय जॉच के पूर्ण होने के बाद यदि निर्दोष पाया जाये तो उसे भूतलक्षी प्रभाव से पदोन्नति का लाभ देने का प्रावधान है, प्रावधानानुसार आपके विरूद्ध प्रचलित न्यायालय में प्रकरण में निर्दोष पाये जाने पर आपकों भूतलक्षी प्रभाव से पदोन्नति का लाभ दिया जायेगा.
प्रहलाद ठाकुर के सहमत होने पर एस.डी.एम. श्री वर्मा, उपायुक्त मोबिन अली, राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे ने जन प्रतिनिधियों एवं प्रहलाद के परिजन की उपस्थिति में ठाकुर को पत्र देकर, नारियल पानी पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया.