
विनायकपुर स्टॉप डेम में बहे दो युवक का शव को कड़ी मशक्क्त के बाद बरामद कर लिया है. अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर आमटी तांदुला (डैम) नदी में के पास बाइक धो रहे दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गया था. हादसे के बाद युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम ने लगातार तलाश कर रही थी. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरो की टीम ने 20 घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक अंडा निवासी चुम्मन ठाकुर (20) और मिथलेश उर्फ शिवम सोनी (19) अपने साथी अजय यादव, विकास ठाकुर, यश यादव, योगराज के साथ नदी की ओर घुमने गए थे. इस दौरान सभी मस्ती कर रहे थे. इस बीच चुम्मन ठाकुर अपनी बाइक धोने नदी स्थित स्टापडेम पर चढ़ गया. इस बीच चुम्मन का पैर फिसला और बाइक के साथ वह नदी में बह गया. इधर चुम्मन को बचाने के लिए मिथलेश भी नदी में कूद गया लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया.
इस बीच दोनों के बाकी साथियों ने शोर मचाया. आसपास के गांव वाले स्टॉपडेम के पास जमा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही अंडा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई. देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश होती रही. बहाव तेज होने व गहराई ज्यादा होने के कारण काफी दिक्कतें भी हुई. रात होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. शुक्रवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की गई.