
दुर्ग के साइंस कॉलेज के सामने 2 जुलाई के बीती रात को भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हुए दिनेश सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार में 6 दोस्त सवार थे. सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई थी. कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक और युवक की मौत की खबर आ रही है जिसका नाम दिनेश सिंह सेक्टर-7 निवासी है जिसका इलाज रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गया. बाकी अन्य 4 लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.