दुर्ग : हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है.

आज दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू एवं रक्षा टीम थाना बोरी एवं लिटिया चौकी स्टाफ़ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में बालिकाओ को “हमर बेटी हमर मान” के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया गया.
महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई. गुड टच और बैड टच के बारे में एवं इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी गईं.
