सूरजपुर : चोरी के शक में आदिवासी युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन मरावी पीड़ित युवक को थाना लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. जिसमें आगे की कार्रवाई जारी है.

पीड़ित का नाम कलिंदर बताया जा रहा है. जो कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर दूर सरहरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के साथ रोड निर्माण कंपनी के JCB चालक, पोकलेन चालक और हेल्पर दे द्वारा मारपीट की गई. तीनों ने युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा था. फिर उसके दोनों हाथों को जेसीबी से बांधकर उसके साथ मारपीट की.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को देखने गए एक आदिवासी युवक को ठेकेदार के गुर्गों ने चोरी का आरोप लगाकर जेसीबी में बांधकर रातभर पीटा. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें युवक ने बताया है कि चप्पल पर थूक-थूककर ठेकेदार के गुर्गों ने पूरी रात उसकी पिटाई की गई. घटना से प्रतापपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित है. मामले की भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और सर्व आदिवासी समाज ने कड़ी निंदा की है.
प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कछरिया गोंड़ (35) सोमवार को घर से 4,000 रुपए लेकर धान का बीज खरीदने गया था. शाम को वह घूमते-घूमते ग्राम मायापुर पहुंच गया, जहां पर प्रतापपुर से चंदौरा तक सड़क निर्माण के लिए जेसीबी मशीन और अन्य बड़े-बड़े उपकरण और वाहन खड़े थे. वह उत्सुकता से सड़क किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा. आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गों ने मशीन देख रहे आदिवासी युवक को पूरी रात भर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और गाड़ी में बांधकर रखा गया. मामले की जानकारी सुबह उसके घरवालों को मिली तो उसे किसी तरह छुड़ाकर लाया गया.
